PM जीवन ज्योति बीमा योजना 2025 में आवेदन प्रक्रिया से लेकर इंश्योरेंस क्लेम करने तक की पूरी जानकारी

PMJJBY: इस आधुनिक चलती फिरती दौड़ में हर एक आदमी जीवन बीमा करना चाहता है लेकिन प्राइवेट कंपनी के बीमा के प्रीमियर के दाम इतना महंगा है कि वह सक्षम नहीं हो पता है इसीलिए भारत सरकार ने भारत की वह सभी व्यक्ति जो 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष के आयु के हैं वह प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से जुड़कर अपने जीवन का बीमा कर सकते हैं। जीवन ज्योति बीमा योजना के प्रीमियर के दाम ₹436 हैं।

यदि कोई लाभार्थी का उम्र 50 वर्ष है और वह पहले से इंश्योरेंस के पैसे भर चुके हैं तो वह रिन्यू करते समय 55 साल तक के लिए इंश्योरेंस को बढ़ा सकते हैं। ध्यान रखें इस बीमा योजना में 30 दिनों का लियन पीरियड होता है। इसकी जानकारी जब आवेदक आवेदन करते हैं तो इस समय दे दिया जाता है आवेदन करने के लिए आप अपने बैंक या पोस्ट ऑफिस से एप्लीकेशन फॉर्म लेकर उनमें सभी डिटेल्स भरकर जमा कर दें उसके बाद बैंक के कर्मचारी आपके खाते से ऑटोमेटिक प्रीमियम के पैसे काट लेंगे और आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से जुड़ जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए लेख को आगे पढ़ें।

PM जीवन ज्योति बीमा योजना 2025

यदि कोई नागरिक 2025 में इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो अभी इस वर्ष के जून का महीना चल रहा है तो बेहतर यही होगा कि आप अपने बैंक में जाकर पीएम जीवन ज्योति योजना के फॉर्म भरकर जमा करें और इस इंश्योरेंस से जुड़े। यदि आप वर्ष के किसी भी महीने बीमा करते हैं तो प्रीमियम का हिसाब किताब थोड़ा अलग हो जाता है। (June, July, August) महीने में बीमा लेने पर ₹436, (September, October, November) में ₹342, (Dec, Jan, Feb) में ₹228, (March, April, May) ₹114. इस किसी भी महीने में लाभार्थी बीमा का प्लान लेते हैं तो दोबारा से पॉलिसी को रिन्यू (Renew) कराने पर ₹436 ही लगेंगे।

Month Plan
June ₹436
July ₹436
August ₹436
September ₹342
October ₹342
November ₹342
December ₹228
January ₹228
February ₹228
March ₹114
April ₹114
May ₹114

यह बीमा एक टर्म इंश्योरेंस की तरह काम करता है मतलब सीमित समय के लिए ही रहेगा इसके प्लान की अवधि 1 जून से लेकर अगले वर्ष के 31 May तक ही मान्य रहता है। इसीलिए यदि कोई व्यक्ति इस योजना से जुड़ रहे हैं तो वह साल के जून महीने में ही बीमा कर ले। यदि आप साल के अंतिम में भी करते हैं तो बीमा की अवधि नियम अनुसार समय पर समाप्त हो जाएगा आपको उन्हें फिर से रिन्यू कराना पड़ेगा।

PMJJBY के फायदे

सबसे खास बात यह है कि यह योजना भारत के सभी व्यक्ति के लिए हैं जो 18 से 50 के बीच हैं तो उनके फायदे क्या-क्या है?  निम्नलिखित दर्शाया गया है-

  1. साल भर में मात्र 436 देकर 2 लाख का बीमा कवर मिलेगा।
  2. 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष की आयु के व्यक्ति के लिए है। रिन्यू कर 55 साल तक के लिए भी कर सकते हैं।
  3. सिर्फ इसमें किसी दुर्घटना बस मृत्यु होने पर लाभ मिलेगा।
  4. लाभार्थी के मृत्यु हो जाने पर उनके नॉमिनी को लाभ प्राप्त होता है। नॉमिनी से लाभार्थी का क्या संबंध था यह भी क्लेम करते समय पूछा जाता है।
  5. यदि किसी कारणवश नॉमिनी की भी मृत्यु हो जाती है तो लाभार्थी के कानूनी उत्तराधिकारी जो हैं उन्हें इनका लाभ प्राप्त होगा।
  6. लाभार्थी की मृत्यु होने के बाद 30 दिनों के भीतर बैंक में जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरकर ₹200000 के लिए क्लेम करना होता है। ऐसा जानकारी उनके ऑफिशल वेबसाइट पर तो नहीं है लेकिन हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक ने इनकी पुष्टि की थी।

पॉलिसी में क्या नहीं मिलेगा?

पीएमजेजेबीवाई के अंतर्गत कुछ निम्नलिखित तथ्य है जिन पर लाभार्थी को ध्यान देना चाहिए।

  • इस बीमा योजना में कोई बोनस नहीं मिलेगा।
  • बीमा क्लेम करें या नहीं साल खत्म होने के बाद एक भी रुपया वापस नहीं दिया जाएगा।
  • क्लेम के बचे पैसे अगले साल के बीमा कवर में नहीं जोड़ा जाएगा।
  • और एक बात जब तक लाभार्थी जीवित है या किसी दुर्घटना में मृत्यु नहीं होती है तो उन्हें इस योजना का लाभ कभी प्राप्त नहीं होगा।
  • मान के चलिए कोई व्यक्ति 5 जुलाई 2025 को जीवन ज्योति बीमा योजना का प्लान एक्टिवेट करवाता है और उसकी मृत्यु अगले वर्ष 1 जून 2026 को हो जाती है तो, इस लाभ से वंचित रखा जाता है।

जीवन ज्योति बीमा योजना के आवेदन प्रक्रिया

आवेदन करने के लिए अभी तक घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से आसानी तरीके से आवेदन कर सकते हैं लेकिन ऐसे आवेदक जिन्हें इंटरनेट से कोई वास्ता नहीं है वह नजदीकी के अपने बैंक में जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरकर और जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी लगाकर आवेदन कर सकते हैं। सबसे पहले यह पता कर ले आपका बैंक इस योजना के लिए काम करते हैं या नहीं।

  1. एलआईसी (LIC) की ऑफिशल वेबसाइट पर आवेदन होता है।
  2. PMJJBY के ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं।
  3. प्रधानमंत्री जन सुरक्षा पोर्टल पर भी आवेदन होता है।
  4. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंदर रजिस्टर्ड बैंक या पोस्ट ऑफिस के पोर्टल पर भी होता है।

Application Form के डिटेल्स

आवेदन घर बैठे या एप्लीकेशन फॉर्म भरकर कर रहे हैं तो इन दोनों तरीके में कौन-कौन सा डिटेल्स या डॉक्यूमेंट लगता है, उनकी जानकारी भी लाभार्थी को जानना जरूरी है।

  • केवाईसी के लिए आधार कार्ड/ वोटर id/ मनरेगा कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पैन कार्ड इन सभी में से कोई भी दस्तावेज आपके पास है तो उनका फोटो कॉपी।
  • खुद का नाम उसके बाद पिता या पति का नाम।
  • नॉमिनी का नाम तथा उनसे आपका क्या संबंध है। यहां पर नॉमिनी का मतलब है आपकी मृत्यु के बाद बीमा का पैसा किसको प्राप्त करवाना चाहते हैं तथा उनसे आपका क्या संबंध है यह जानकारी फॉर्म में बताना होगा।
  • उसके बाद बैंक द्वारा या वेबसाइट के द्वारा एक्नॉलेजमेंट सर्टिफिकेट प्राप्त होगा। मतलब आवेदन जब सबमिट हो जाता है तो सिस्टम के द्वारा एक रसीद प्राप्त होता है।
Application Form Website

जीवन ज्योति बीमा योजना में क्लेम (Claim) कैसे किया जाता है?

इस योजना के तहत भारत के वह सभी नागरिक जो इस बीमा योजना का प्लान ले चुके हैं यदि इस प्लान पीरियड में या बीमा के समय अनुसार लाभार्थी का मृत्यु हो जाता है तो उनके नॉमिनी बीमा के पैसे के लिए बैंक के पास जाकर क्लेम कर सकते हैं जिस बैंक में लाभार्थी बीमा एक्टिवेट करवाया था। जिस तरह आवेदन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमा करना होता है इस तरह क्लेम करने के लिए भी बैंक में क्लेम फॉर्म भरकर सबमिट करना होता है।

जिसमें बैंक द्वारा लाभार्थी का एक्सीडेंटल डेथ सर्टिफिकेट (दुर्घटना से प्रमाणित मृत्यु प्रमाण पत्र) लिया जाता है। यह सभी process लाभार्थी की मृत्यु के बाद 30 दिनों के भीतर ही करना होता है। उसके बाद बैंक द्वारा लाभार्थी से संबंधित सभी विवरण का जांच पड़ताल होता है यदि विवरण बीमा योजना के नियम अनुसार सही साबित होता है तो बैंक द्वारा नॉमिनी के बैंक खाते में बीमा का पूरा कवर 2 लाख रुपये ट्रांस्फर कर दिया जाता है।

Application Form Click Here
Claim Form Click Here
Post Office Form Click Here
Also Read: Atal Pension Yojana Click Now

FAQ’s

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को बंद कैसे करें?

जीवन ज्योति बीमा योजना को बंद करने के लिए बैंक के ब्रांच से मिलकर बीमा Close Auto Debit से संबंधित एप्लीकेशन लिखकर बैंक को जमा करें| उसके बाद कुछ ही दिनों के भीतर बैंक Account से पैसा कटना बंद हो जाएगा। यदि आपको इंटरनेट चलाना आता है तो प्रधानमंत्री जन सुरक्षा या LIC के ऑफिशल वेबसाइट पर बीमा का पॉलिसी नंबर डालकर वहां से भी ऑटो डेबिट का सिस्टम बंद कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top